HUR vs STA Dream 11: टिम डेविड को बनाएं कप्तान, इन 4 बॉलर को करें टीम में शामिल

Updated: Mon, Jan 09 2023 13:00 IST
Tim David

Hobart Hurricanes vs Melbourne Stars: मेलबर्न स्टार्स के लिए बिग बैश लीग का ये सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। अंक तालिका में वो सबसे नीचे हैं। उसके आठ मैचों में सिर्फ चार अंक हैं। वहीं हरिकेंस के लिए भी बिग बैश का ये सीजन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में अगर दोनों टीमों को अपना ये सीजन बचाना है तो उन्हें इस मुकाबले में जीत जरूरी है।

टिम डेविड ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें आप अपनी टीम का कप्तान बना सकते हैं। टिम डेविड को BBL में गेंदबाजी करते हुए भी देखा जा चुका है। गौर करने वाली बात ये है कि मैथ्यू वेड, मार्कस स्टोइनिस और ट्रेंट बोल्ट इस मैच में उपलब्ध नहीं हैं ऐसे में इन 3 खिलाड़ियों को आप अपनी टीम में भूलकर भी ना चुनें। टिम डेविड के अलावा जो क्लार्क ऐसे खिलाड़ी हैं जिनपर दांव खेलकर आप ड्रीम टीम के हीरो बन सकते हैं।

HUR vs STA Pitch Report: बेलेरिव ओवल की ये पिच बल्लेबाजी के अनुकूल होने के कारण बैटर के लिए स्वर्ग है। इस पिच पर गेंदबाजों से ज्यादा बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। हालांकि, ये पिच हमेशा से पेस और बाउंस को सपोर्ट करते आई है। नई बॉल से गेंदबाजों को मदद मिलेगी वहीं स्पिनर के लिए ज्यादा कुछ नहीं है इस पिच पर। इस विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर 172 रनों का है।

Dream11 Team: विकेटकीपर - जो क्लार्क (उपकप्तान), बल्लेबाज - जैक क्रॉली, बेन मैकडरमोट, टिम डेविड (कप्तान), कालेब ज्वेल, हिल्टन कार्टराईट, ऑलराउंडर - ब्यू वेबस्टर, गेंदबाज - एडम ज़म्पा, ल्यूक वुड, रिले मेरेडिथ, नाथन एलिस।

Hobart Hurricanes Probable Playing XI: कालेब ज्वेल, बेन मैकडरमोट (विकेटकीपर), जैक क्रॉली, डी आर्सी शॉर्ट, टिम डेविड, आसिफ अली, फहीम अशरफ, नाथन एलिस (कप्तान), रिले मेरेडिथ, विल पार्कर, जोएल पेरिस।

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

Melbourne Stars Probable Playing XI: जो क्लार्क (विकेटकीपर), थॉमस रोजर्स, हिल्टन कार्टराईट, ब्यू वेबस्टर, निक लार्किन, कैंपबेल कैलावे, जेम्स सीमोर, नाथन कूल्टर-नाइल, ल्यूक वुड, लियाम हैचर, एडम ज़म्पा (कप्तान)।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें