जेम्स एंडरसन ने एजबेस्टन की पिच पर निकाली भड़ास, बोले- 'अगर ऐसी ही पिच रही तो...'
एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन काफी फीके नज़र आए। इस पूरे मुकाबले में गेंद से कहर बरपाने वाला यह इंग्लिश खिलाड़ी सिर्फ एक विकेट ही झटक सका। ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग में एंडरसन ने 21 ओवर में 53 रन दिए जिसके दौरान उन्होंने एलेक्स कैरी को आउट किया, लेकिन इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के किसी भी दूसरे बल्लेबाज़ को आउट नहीं कर सके। जेम्स एंडरसन अपने प्रदर्शन से नाखुश हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा वह नाखुश हैं एजबेस्टन की पिच से।
जी हां, एजबेस्टन की पिच पर जेम्स एंडरसन ने नाराजगी जताई है। इस दिग्गज गेंदबाज़ का मानना है कि एजबेस्टन की पिच में तेज गेंदबाज़ों के लिए कुछ भी नहीं था। वहां गेंद ना स्विंग हो रही थी और ना ही रिवर्स। यहां तक की कोई सीम मूवमेंट भी नहीं थी जिस वजह से अब एंडरसन ने इंग्लैंड को मिली हार के बाद एजबेस्टन की पिच पर अपनी भड़ास निकाली है।
जेम्स एंडरसन ने टेलीग्राफ के कॉलम में लिखा, 'वहां बहुत कम स्विंग थी, गेंद रिवर्स स्विंग भी नहीं हो रही थी। कोई सीम मूवमेंट और बाउंस या पेस भी नहीं मिल रहा था। मैंने सालों से अपने कौशल को निखारने की कोशिश की है ताकि मैं किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजी कर सकूं, लेकिन वहां मैंने जो भी प्रयास किया उससे कोई फर्क नहीं पड़ा। मुझे ऐसा लगा जैसे मैं एक कठिन लड़ाई लड़ रहा हूं।'
40 वर्षीय एंडरसन ने आगे लिखा, 'मैं जानता हूं कि मैं अभी भी टीम के लिए काफी योगदान कर सकता है। मैं लॉर्ड्स में ऐसा करना चाहूंगा। लेकिन अगर एशेज में सभी पिचें ऐसी हैं तो I'm Done...' बता दें कि जेम्स एंडरसन उन चुनिंदा गेंदबाज़ों में से एक हैं जिन्हें विपक्षी बल्लेबाज़ों को परेशान करने के लिए कंडीशन की जरूरत नहीं होती, लेकिन एजबेस्टन में इस इंग्लिश खिलाड़ी ने सिर्फ और सिर्फ संघर्ष किया जिस कारण अब उनका ऐसा रिएक्शन देखने को मिला है।
Also Read: Live Scorecard
टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन इंग्लिश टीम के लिए अब तक 180 मैचों में कुल 686 विकेट चटका चुके हैं। इस गन गेंदबाज़ ने इंग्लैंड के लिए साल 2003 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था जिसके बाद से अब तक उन्होंने इंग्लिश टीम को कई सफलता दिलवाई हैं। एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए 194 वनडे और 19 टी20 मुकाबले भी खेले हैं।