अध्यक्ष गांगुली कप्तान कोहली से करेंगे बात, एक साथ मिलकर टीम इंडिया को बनाएंगे वर्ल्ड क्रिकेट में शक्तिशाली

Updated: Wed, Oct 23 2019 16:58 IST
twitter

23 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को बुधवार को यहां आधिकारिक रूप से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अध्यक्ष चुना गया।

बीसीसीआई अध्यक्ष बनके बाद सौरव गांगुली ने मीडिया से बात की और अपने प्लान को लेकर डिसकर्स किया। सौरव गांगुली ने सबसे पहले तो अपने  बयान में कहा कि वो कल यानि 24 अक्टूबर को कोहली से मिलने वाले हैं।

47 साल के सौरव गांगुली ने 39वें बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है। उनका कार्यकाल 9 महीने का होगाआपको बता दें कि सौरव गांगुली ने मीडिया से बात करते वक्त कोहली की काफी तारीफ की और साथ ही कहा कि विराट भारतीय क्रिकेट के अहम पार्ट हैं। गांगुली ने कहा कि भारतीय क्रिकेट को मजबूत बनानें के लिए उनसे राय ली जाएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें