VIDEO: धोनी से मतभेद पर खुलकर बोले गौतम गंभीर, कहा-' 138 करोड़ लोगों के सामने कह सकता हूं ये बात'

Updated: Sat, Mar 19 2022 12:44 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ Gautam Gambhir अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। इस साल गौतम गंभीर आईपीएल में Lucknow Super Giants के मेंटर की भूमिका में नज़र आएंगे, लेकिन इससे पहले गौतम गंभीर ने एक इंटरव्यू के दौरान MS Dhoni पर बातचीत करते हुए अपनी मन की बात कही है। 

गौतम गंभीर अक्सर ही अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। गंभीर ने कई मौकों पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी अपने बयानों से निशाने पर लिया है, यही कारण है कि फैंस के बीच इन दोनों ही खिलाड़ियों के रिश्ते को लेकर कई अफवाहें फैली हुई हैं। हालांकि गंभीर ने अब सभी अफवाहों को नकारते हुए धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

गौतम गंभीर ने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, 'मैं धोनी की बेहद इज्जत करता हूं और हमेशा करता रहूंगा। मैं यह बात आपके यूट्यूब चैनल पर बोल रहा हूं और 138 करोड़ लोगों के सामने कही पर भी बोल सकता हूं।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं आशा करता हूं इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन अगर धोनी को लाइफ में कभी जरूरत होती है, तो मैं वह पहला इंसान होगा जो धोनी के साथ खड़ा होगा।'

भारतीय टीम के इस पूर्व स्टार खिलाड़ी ने खुलासा करते हुए यह भी बताया कि धोनी की कप्तान में ही वह सबसे लंबे समय के लिए उपकप्तान रहे थे। गंभीर बोले, 'हम दोनों के गेम को देखने का तरीका अलग हो सकता है, मैं गेम को अलग तरीके से देखता हूं। गेम को लेकर मेरी राय और धोनी की अपनी अलग राय हो सकती है। मैदान पर जब हम अपनी टीम के लिए खेलते हैं तो एक दूसरे के राइवल होते हैं, लेकिन जिस तरह के वह इंसान और क्रिकेटर हैं मैं उनकी काफी इज्जत करता हूं।'

ये भी पढ़े: पूजा ने मैदान पर दिखाई पावर, खड़े-खड़े जड़ा वर्ल्ड कप का सबसे लंबा छक्का

बता दें कि गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2007 और 2011 का वर्ल्ड कप जीतवाने में अहम भूमिका निभाई थी। गंभीर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान भी रह चुके हैं और उनकी कप्तानी में टीम ने दो बार खिताब अपने नाम भी किया है। अब यह दिग्गज खिलाड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मेंटर की भूमिका निभाता नज़र आएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें