VIDEO: 'मेरा फेवरिट जर्नलिस्ट नहीं दिख रहा', प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन का ये रूप नहीं देखा होगा
एजबेस्टन में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां उन्होंने पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने एक पत्रकार को लेकर एक तीखी और मजाकिया टिप्पणी भी की जिसने इस मौके को पर सभी को हंसने पर मज़बूर कर दिया। गिल ने मैच से पहले एजबेस्टन में भारत के खराब टेस्ट रिकॉर्ड के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दिया।
मुस्कुराते हुए गिल ने कहा, "मैं अपने पसंदीदा पत्रकार से नहीं मिल पा रहा हूं। वो कहां है? मैं सच में उससे मिलना चाहता था।" मैच से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान उस रिपोर्टर ने इस मैदान पर भारत के इतिहास के बारे में सवाल किया था जिस पर गिल ने शानदार जवाब दिया।
इस टेस्ट से पहले, भारत ने एजबेस्टन में कभी कोई मैच नहीं जीता था, पिछले आठ प्रयासों में से सात में उसे हार का सामना करना पड़ा था और एक मैच ड्रॉ रहा था। इस मैदान को इंग्लैंड के लिए एक किला माना जाता था, खासकर भारत के खिलाफ। हालांकि, गिल की टीम ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत दर्ज की और 336 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज बराबर कर ली।
“where is my favorite journalist” oh shubman gill is on a roll pic.twitter.com/fleWNgjQaY
— HBD DHOKLU WEEK (@harsii_) July 6, 2025
इस मैच की बात करें तो 608 रन के असंभव से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम पांचवें और आखिरी दिन दूसरी पारी में 271 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए टॉप स्कोरर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने 99 गेंदों में 88 रन की धमाकेदार पारी खेली। इसके अलावा ब्रायडन कार्स ने 38 रन औऱ कप्तान बेन स्टोक्स ने 33 रन को योगदान दिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत के लिए दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए आकाश दीप ने 6 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट हासिल किया। इससे पहले चौथे दिन भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 427 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी। जिसमें कप्तान शुभमन गिल ने 161 रन, रविंद्र जडेजा ने नाबाद 69 रन, ऋषभ पंत ने 65 रन और केएल राहुल ने 55 रन बनाए।