राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद धोनी का गुस्सा सांतवें आसमान पर, लगा डाली क्लास

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
IPL twitter

12 मई। राजस्थान रॉयल्स के हाथों चार विकेट से मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने इस हार के लिए अपने गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया है।

चेन्नई ने शुक्रवार रात को सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 176 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था जिसे राजस्थान ने छह विकेट खोकर एक गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। 

धौनी ने मैच के बाद कहा, "मुझे लगता है कि हमें एक निश्चित लाइन और लेन्थ में गेंदबाजी करने की जरूरत थी। गेंदबाजों को निर्देश दिया गया था कि कैसी गेंदबाजी करनी हैं। 176 का स्कोर अच्छा स्कोर था और इसका बचाव किया जा सकता था, लेकिन गेंदबाजों ने हमें हरा दिया।" 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

उन्होंने कहा, "यह जरूरी होता है कि शुरुआत से ही एक रणनीति के तहत खेला जाए। आपको जहां गेंदबाजी करने के लिए कहा जाता है, उसी एरिया में गेंद डालनी होती है। अंतिम एकादश में मौजूद खिलाड़ियों ने फील्डिंग में अच्छा किया। हम सिर्फ क्वालीफाई करने के लिए नहीं बल्कि मैच जीतने के लिए खेलते हैं।" 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें