तुम अपनी सेंचुरी... मैदान पर केएल राहुल ने विराट को दिया गुरु ज्ञान; फिर कोहली ने ठोक डाला 78वां शतक

Updated: Fri, Oct 20 2023 12:00 IST
Virat Kohli and Kl Rahul

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच बीते गुरुवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का मुकाबला खेला गया था जिसे भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीतकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की। इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार शतक ठोककर अपने ओडीआई करियर का 48वां शतक और इंटरनेशनल करियर का 78वां शतक भी पूरा किया। लेकिन क्या आपको पता है विराट के शतक में केएल राहुल (KL Rahul) का भी एक बड़ा योगदान है।

दरअसल, इस मुकाबले के दौरान एक समय ऐसा था जब भारत जीत के काफी करीब था और विराट भी अपनी सेंचुरी के पास पहुंच गए थे। ऐसे में केएल राहुल ने विराट से बीच मैदान पर बातचीत करके उन्हें यह कहा कि वह बॉल ब्लॉक करेंगें और विराट रन बनाए। ऐसे में जब विराट ने एक रन लेने के लिए केएल राहुल को कॉल किया तब राहुल ने रन लेने से साफ इंकार कर दिया।

यहां विराट ने केएल राहुल से बातचीत की और यह कहा कि सिंगल ना लेना अच्छा नहीं लगेगा। लोग सोचेंगे कि मैं अपने पर्सनल माइलस्टोन के लिए खेल रहा हूं। ऐसे में बीच मैदान पर केएल राहुल ने विराट कोहली को गुरु ज्ञान दिया और यह समझाया कि भारतीय टीम बेहद आसानी से यह मैच जीत सकती है, ऐसे में वह ज्यादा ना सोचे और अपना शतक पूरा करें।

केएल राहुल ने मैच के बाद विराट के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया। उन्होंने कहा, 'मैंने विराट कोहली को सिंगल देने से मना कर दिया था। ऐसे में उन्होंने कहा कि अगर आप सिंगल नहीं लेंगे तो यह गलत लगेगा। लोग सोचेंगे कि मैं व्यक्तिगत उपलब्धि के लिए खेल रहा हूं। लेकिन मैंने उन्हें कहा कि हम आराम से जीत रहे हैं, आप अपना शतक पूरा करो।'

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि हुआ भी कुछ ऐसा ही भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 51 गेंद और 7 विकेट रहते इस मैच में एक तरफा हराया। जिसके बाद अब भारतीय टीम अपने शुरुआती चारों ही मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर बनी हुई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें