विराट के फैसले ने दिया लारा को सदमा, कहा- 'कैप्टन के रूप में उसका पहला ही वर्ल्ड कप था'

Updated: Sun, Sep 19 2021 16:15 IST
Cricket Image for विराट के फैसले ने दिया लारा को सदमा, कहा- 'कैप्टन के रूप में उसका पहला ही वर्ल्ड क (Image Source: Google)

वेस्टइंडीज के पूर्व महान ब्रायन लारा ने खुलासा किया है कि विराट कोहली के टी-20 फॉर्मैट से कप्तानी छोड़ने की खबर ने उन्हें सदमा पहुंचाने का काम किया है। टी-20 वर्ल्ड कप जो कि संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाना है, में विराट कोहली आखिरी बार इस फॉर्मैट में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। .

लारा ने शनिवार को क्रिकेट डॉट कॉम से वीडियो बातचीत के दौरान कहा, "मैं सदमे में था क्योंकि मुझे लगता है कि उसने (कोहली) इस फॉर्मैट में एक जबरदस्त काम किया है, उसने सभी बड़े देशों के खिलाफ, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया उन सभी को हराया है। इसलिए मेरा मानना है कि उसने शानदार काम किया है। ये वास्तव में एक कप्तान के रूप में उनका पहला (टी 20) वर्ल्ड कप है, इसलिए इसके बाद एक कप्तान के रूप में उनका करियर समाप्त हो जाएगा।"

आगे बोलते हुए लारा कहते हैं, "यह एक बड़ा झटका है। लेकिन जिस तरह की तीव्रता के साथ वो खेलता है, मुझे लगता है कि कभी-कभी एक कदम दूर जाना भी अच्छा हो सकता है, शायद हो सकता है कि उसका ध्यान खेल के दूसरे प्रारूप पर हो। क्योंकि जब मैं अपने समय में इलेवन खेल रहा था तब मेरे पास भी ये मुद्दे थे और तब मैंने भी कप्तान के रूप में एक-दो बार पद छोड़ दिया था।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें यकीन है कि कोहली के फैसले से भारतीय क्रिकेट को अच्छा फायदा होगा। लारा ने कहा, "मैं उनकी जगह नहीं हूं, लेकिन मुझे यकीन है कि उन्होंने अपना निर्णय न केवल एक व्यक्तिगत निर्णय के रूप में लिया, बल्कि एक ऐसा निर्णय जो भारतीय क्रिकेट के भी भले के लिए है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें