'जब मैंने रोहित शर्मा से बात की तब वो टूटे हुए आदमी की तरह लग रहे थे'
वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 'एक टूटे हुए आदमी की तरह लग रहे थे।' उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई इंडियंस को बैटिंग ऑर्डर को मजबूत करने के लिए टिम डेविड को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए।
स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान इयान बिशप ने कहा, 'जब मैंने आखिरी गेम के बाद रोहित शर्मा से बात की, तो वो एक टूटे हुए आदमी की तरह लग रहा था। यह एक महान वंशावली वाली फ्रेंचाइजी की बात है। मुझे लगता है कि उन्हें टीम में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि उन्हें टिम डेविड की जरूरत है। मुझे नहीं पता कि टिम डेविड को लगातार टीम में क्यों नहीं खिलाया जा रहा है।'
इयान बिशप ने आगे कहा, 'मुंबई इंडियंस को बल्लेबाजी लाइनअप में किसी ऐसे की जरूरत है जो उन्हें मैच में बनाए रखे और बड़े स्कोर तक पहुंचने में टीम की मदद करे। जाहिर है, सूर्यकुमार यादव अच्छा खेल रहे हैं लेकिन, फिर भी टिम डेविड को टीम में वापस लाना होगा।'
इयान बिशप ने कहा, 'उनकी गेंदबाजी मैचों में महत्वपूर्ण समय पर रन लीक कर रही है, इसलिए इस साल यह उनके लिए निराशाजनक रहा है। लेकिन फिर भी उन्हें यह देखने को मिला कि वे इससे कैसे बाहर निकल सकते हैं इसके अलावा वो ये भी देख सकते हैं कि आगे बढ़ने वाले कुछ खिलाड़ियों को कैसे विकसित किया जाए।'
यह भी पढ़ें: 'हैप्पी बर्थडे रोहित शर्मा', जब पार्टी में बेकाबू हुए थे हिटमैन; करने लगे थे इस एक्ट्रेस को किस
बता दें कि आईपीएल 2022 मुंबई इंडियंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी टीम को शुरुआती 8 में से 8 मुकाबले हारना पड़ा हो। मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2022 प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।