'स्मिथ को कप्तान बनाना मतलब टीम को पीछे ले जाना', गर्मा-गर्मी के बीच चैपल ने कमिंस को बताया नेतृत्व के लिए सही उम्मीदवार

Updated: Tue, May 18 2021 15:09 IST
Cricket Image for Ian Chappell Told Pat Cummins Suitable Candidate For Captaincy Amid Sandpaper Gate (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का कहना है कि कैमरून बैनक्रॉफ्ट की इस टिप्पणी कि 2018 में सैंडपेपर गेट के बारे में गेंदबाजों को पता था के बावजूद तेज गेंदबाज पैट कमिंस टीम की कप्तानी करने के लिए उपयुक्त उम्मीदवार हैं। चैपल ने कहा कि 2018 में जब यह घटना हुई तब स्टीवन स्मिथ टीम की कप्तानी कर रहे थे और उनके ऊपर सारी जिम्मेदारी थी।

चैपल ने कहा, "अगर लोग यह कह रहे हैं कि कमिंस को ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिलनी चाहिए तो इसका जवाब साफ है।"

उन्होंने कहा, "स्मिथ 2018 में सैंडपेपर गेट मामले के दौरान इसको होने से रोक सकते थे। कप्तान के पास शक्तियां होती है लेकिन उन्होंने नहीं रोका। मुझे नहीं लगता कि यह कमिंस के खिलाफ जाएगा भले ही कोई कहे कि गेंदबाजों को सब पता था।"

2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ की गई थी जिस मामले को सैंडपेपर गेट नाम से भी जाना जाता है। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ, डेविड वार्नर और बैनक्रॉफ्ट पर प्रतिबंध लगा दिया था।

चैपल ने कहा, "मेरे ख्याल से यह समय आगे बढ़ने का है। मेरे अनुसार, अगर आप स्मिथ को कप्तान बनाते हैं तो आप पीछे जाएंगे। यह समय आगे जाने का है ना कि पीछे मुड़ने का।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें