ICC ने Champions Trophy 2025 के लिए प्राइज मनी की घोषणा की, चैंपियन टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

Updated: Fri, Feb 14 2025 12:30 IST
Image Source: Twitter

Champions Trophy 2025 Prize Money: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने शुक्रवार (14 फरवरी) को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्राइज मनी (ईनामी राशि) की घोषणा कर दी है। 8 साल बाद हो रहे इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 2.24 मिलियन डॉलर यानी करीब 19.45 करोड़ भारतीय रुपये मिलेंगे। 

वहीं रनरअप टीम को करीब 9.57 करोड़ रुपये औऱ सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 4.8 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। 2017 में पिछले एडिशन के मुकाबले प्राइज मनी में 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और कुल 60 करोड़ रुपये हो गई है। 

चैंपियंस ट्रॉफी में, हर मैच मायने रखेगा क्योंकि ग्रुप स्टेज में हर जीत जीतने वाली टीम के लिए 29.5 लाख रुपये दिए जाएंगे। पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को करीब 3 करोड़, जबकि सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 1.2 करोड़ रुपये मिलेंगे।

इसके अलावा सभी 8 टीमों को टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए आईसीसी द्वारा करीब 1.08 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। 

बता दें कि 1996 के बाद पाकिस्तान में कोई आईसीसी इवेंट खेला जा रहा है, हालांकि भारतीय टीम अपने मुकाबे दुबई में खेलेगी। 2025 में आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया और हर ग्रुप से दो टॉप टीम सेमीफाइनल में जाएंगी। 

आईसीसी ने यह भी घोषणा की है कि अब पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी हर चार साल में आयोजित की जाएगी, जिसमें दुनिया की शीर्ष आठ वनडे टीमें भाग लेंगी, जबकि महिला चैंपियंस ट्रॉफी 2027 में टी-20 फॉर्मेट में शुरू होगी।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आईसीसी प्रमुख जय शाह ने कहा,"आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी वनडे क्रिकेट में टॉप टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा को दिखाता है। यह प्राइज मनी आईसीसी की क्रिकेट में निवेश करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह टूर्नामेंट सिर्फ इनामी राशि के लिए नहीं, बल्कि क्रिकेट के विकास और इसके लंबे समय तक स्थायित्व के लिए भी महत्वपूर्ण है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें