मयंक अग्रवाल वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में हुए शामिल,आईसीसी ने दी हरी झंडी

Updated: Mon, Jul 01 2019 19:00 IST
Twitter

बर्मिघम, 1 जुलाई (CRICKETNMORE)| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को चोटिल हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर के स्थान पर मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम में शामिल करने को मंजूरी दे दी। 

शंकर पैर में चोट के कारण आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंयक को टीम में शामिल करने के लिए आईसीसी से अपील की थी जिसे मंजूर कर लिया गया है।

आईसीसी की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है, "आईसीसी इस बात की पुष्टि करती है कि पुरुष वर्ल्ड कप-2019 की तकनीकी समिति ने शंकर के स्थान पर मयंक को भारतीय टीम में शामिल करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।"

मंयक को हालांकि वर्ल्ड कप के लिए स्टैंडबाई भी नहीं चुना गया था। वह अभी तक एक भी बार भारत की वनडे टीम में नहीं चुने गए। मयंक हालांकि भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और बीते साल आस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक जीत में उनका भी योगदान था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें