टी-20 वर्ल्ड कप और ओलिम्पक में भाग लेने पर चर्चा करेगा आईसीसी

Updated: Sun, Jan 31 2016 21:59 IST

दुबई, 31 जनवरी | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की चार फरवरी को होने वाली बैठक में आगामी टी-20 विश्व कप, ओलम्पिक और राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट को शामिल किए जाने जैसे अहम पहलुओं पर चर्चा होगी। आईसीसी के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

आईसीसी की बैठक में भारत की मेजबानी में इसी वर्ष मार्च में होने वाले टी-20 विश्व कप में स्टेडियम और विकेट के हालात, पुरस्कार राशि और कुछ अन्य अहम मुद्दों पर विचार किया जाएगा। आईसीसी 2013 में परिषद के संविधान में किए गए बदलावों पर भी चर्चा कर सकती है। द्विपक्षीय सीरीज के प्रारूप और आईसीसी की क्रिकेट कमिटी पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है।

बैठक में आईसीसी अमेरिका में खेल को लोकप्रियता दिलाने पर भी चर्चा करेगी और इस संबंध में अमेरिका क्रिकेट संघ (यूएसएसीए) में हुई प्रगति का जायजा लेगी। यूएसएसीए को 2015 में परीक्षण समूह की रिपोर्ट के बाद निलंबित कर दिया गया था।

निलंबन के बाद भी अमेरिका की राष्ट्रीय टीम को अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति दे दी गई है, जिसमें विश्व कप-2015 के क्वालीफाइंग मुकाबले में आयरलैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना शामिल है। भ्रष्टाचार और डोपिंग के मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें