सनथ जयासुंदरा पर ICC ने कसा शिकंजा, दोषी पाए जाने पर लगाया 7 साल का बैन
श्रीलंका क्रिकेट के पूर्व परफॉरमेंस विशलेषक सनथ जयासुंदरा पर आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत सभी प्रकार के क्रिकेट से सात साल का प्रतिबंध लगा है।
आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी ट्रिब्यूनल ने जयासुंदरा को भ्रष्टाचार रोधी संहिता का दोषी पाया। उनपर प्रतिबंध 11 मई 2019 से लागू होगा जब उन्हें प्रारंभिक तौर पर निलंबित किया गया था। सुनवाई और बहस के बाद ट्रिब्यूनल ने जयासुंदरा को आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी संहिता की धारा 2.1.3 और 2.4.7 का दोषी पाया।
आईसीसी इंटिग्रिटी यूनिट के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने कहा, "एक मंत्री को रिश्वत देने का जयासुंदरा का प्रयास एक गंभीर अपराध है। इसके अलावा अपने ट्रैक को छिपाने और गलती पर पछतावा नहीं होना काफी निराशाजनक है।"
उन्होंने कहा, "हम हमारे खेल में भ्रष्ट आचरण को हम सहन नहीं करेंगे और मेरी टीम इस तरह के व्यवहार को रोकने के लिए अथक प्रयास करेगी।"