'इसे कहते हैं छोटा पैकेट बड़ा धमाका' रोहतक की शेफाली वर्मा महिला टी-20 क्रिकेट में नंबर वन की रैंकिंग से सिर्फ 4 प्वाइंट दूर
भारत की वनडे टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर मंगलवार को जारी आईसीसी की बल्लेबाजों को रैंकिंग में एक स्थान के फायदे के साथ 17वें स्थान पर पहुंच गई हैं। इसके अलावा अगर महिला टी-20 रैंकिंग की बात की जाए तो भारत की शेफाली वर्मा ने लंबी छलांग लगाकर नंबर 2 की रैंकिंग हासिल कर ली है। शेफाली के 744 रेटिंग प्वाइंट हैं और वो पहले नंबर पर काबिज बेथ मूनी से सिर्फ 4 अंक पीछे हैं।
वहीं, भारतीय कप्तान मिताली राज, जिन्होंने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 रन बनाए थे, को चार अंक का फायदा हुआ है। मिताली अभी सातवें स्थान पर विराजमान हैं।हरमनप्रीत ने पहले वनडे में 40 रन बनाए थे। भारत वह मैच 8 विकेट से हार गया था।
भारत ने हालांकि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (नाबाद 80) और पूनम राउत (नाबाद 62) के बीच दूसरे विकेट लिए हुई 138 रनों की साझेदारी के दम पर दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बढ़त बना ली।
दक्षिण अफ्रीका की टीम मंगलवार को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 41 ओवर में 157 रन पर ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने मंधाना के 64 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 80 और राउत के 89 गेंदों पर आठ चौकों के सहारे नाबाद 62 रन के सहारे 28.4 ओवर में एक विकेट पर 160 रन बनाए और मैच जीत लिया।