कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी के लिए खड़ी हुई ये बड़ी मुसीबत, BCCI ने आखिर में लिया ऐसा फैसला

Updated: Mon, Oct 15 2018 14:55 IST
कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी के लिए खड़ी हुई ये बड़ी मुसीबत, BCCI ने आखिर में लिया ऐसा फैसला Imag (Twitter)

15 अक्टूबर। सिंगापुर में इस सप्ताह होने वाली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) की बैठक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी शामिल नहीं होंगे। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई के सचिव अमिताभ चौधरी इस बैठक में बोर्ड का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। 

 ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS  

उल्लेखनीय है कि एक महिला ने बीसीसीआई सीईओ राहुल पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं और इस मामले में बोर्ड ने राहुल से सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है। 

एक क्रिकेट अधिकारी के अनुसार, बीसीसीआई ने राहुल से इस मामले पर एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है लेकिन इन आरोपों से उनके बीसीसीआई के भीतर रोजमर्रा होने वाले कामों के प्रभावित होने की संभावनाओं पर कोई बात नहीं हुई है। 

अधिकारी के अनुसार, "ऐसा माना जाता है कि बोर्ड के भीतर से विरोध के कारण और प्रशासकों की दो सदस्यीय समिति (सीओए) के साथ-साथ आईसीसी के उच्चतम स्तर की ओर से दर्शाई गई चिंता के कारण यह सुनिश्चित करने की कोशिश की गई है कि राहुल सिंगापुर में होने वाली मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक का हिस्सा न बनें।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें