आईसीसी का हैरान करने वाला फैसला,दो टीमों को साझा करनी पड़ सकती है वर्ल्ड कप 2015 की ट्रॉफी
12 नवंबर/ऩई दिल्ली (Cricketnmore) । 2015 मे होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप में केवल 93 दिन बचे हुए हैं और हर क्रिकेट प्रेमी को इसका बड़ी बेसब्री से इंतजार भी है लेकिन इस वर्ल्ड के नियम जानकर आपको हैरानी जरूर होगी। आईसीसी के नए फैसले के हिसाब से वर्ल्ड कप फाइनल में दो टीमों को वर्ल्ड कप ट्रॉफी शेयर करनी पड़ सकती है।
आईसीसी के फैसले के अनुसार वर्ल्ड कप 2015 में सुपर ओवर का इस्तेमाल नहीं होगा,इससे अगर वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबाला टाई हो जाता है तो दोनों टीमों को साझा तौर पर विनर घोषित किया जाएगा। इसके अलावा मौसम या किसी अन्य कारण से मैच रद्द होता है तो भी दोनों टीमों को विनर घोषित किया जाएगा क्योंकि फाइनल मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है।
आईसीसी ने डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) सिस्टम लागू करने का फैसला लिया है,जिसका भारतीय बोर्ड हमेशा विरोध करता रहा है।