आईसीसी ने लागू किए भ्रष्टाचार निरोधी उपाय
ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 27 जून (CRICKETNMORE)| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अंतर्राष्ट्रीय एवं घरेलू क्रिकेट को भ्रष्टाचार से बचाने के लिए इंटेग्रिटी वर्किं ग पार्टी की सिफारिशों को लागू करने का निर्णय लिया है। इंटेग्रिटी वर्किं ग कमिटि को क्रिकेट को भ्रष्टाचार से होने वाले खतरे की समीक्षा के लिए नियुक्त किया गया था।
आईसीसी के ताजा निर्णय के बाद आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) की भूमिका और व्यापक हो जाएगी तथा क्रिकेट को पाक-साफ रखने के एकीकृत दृष्टिकोण के साथ पूरी दुनिया में संरक्षणात्मक एवं जांच की गतिविधियों का मार्ग प्रशस्त करेगी।
आईसीसी द्वारा अपनाई गई सिफारिशों के तहत अंतर्राष्ट्रीय एवं घरेलू क्रिकेट में भ्रष्टाचार से जुड़ी गतिविधियों के लिए आईसीसी एसीयू केंद्रीय संस्था होगी। इसके अलावा एसीयू की खुफिया क्षमताओं का भी विकास किया जाएगा।
आईसीसी ने एसीयू और राष्ट्रीय भ्रष्टाचार रोधी इकाइयों के बाच बेहतर समन्वय लाए जाने के लिए भी कहा।
आईसीसी ने अपने सदस्यों से भी अपनी-अपनी भ्रष्टाचार रोधी इकाइयों को घरेलू क्रिकेट को भ्रष्टाचार से बचाए रखने में बेहतर रूप से सक्षम बनाए जाने के लिए भी कहा।
जल्द ही एक अंतर्राष्ट्रीय समिति भी गठित की जाएगी। आईसीसी इस समिति के जरिए भ्रष्टाचार रोधी न्यायाधिकरण गठित करेगा, साथ ही आईसीसी के सदस्य भी अपना-अपना न्यायाधिकरण स्थापित कर सकेंगे।
आईसीसी ने इसके अलावा सभी प्रशिक्षण कार्यक्रमों की व्यापक समीक्षा का सुझाव भी दिया। आईसीसी और इसके सदस्य मैच फिक्सिंग को सभी सदस्य देशों में अपराध करार दिए जाने तथा भ्रष्टाचार रोधी एजेंसियों के साथ संबंधों को मजबूत बनाने के लिए दबाव बनाएंगे।
आईसीसी के चेयरमैन एन. श्रीनिवासन ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा, "आईसीसी की ओर से व्यापाक कदम उठाया गया है, जो क्रिकेट से भ्रष्टाचार को खत्म करने और भ्रष्टाचार से संबंधित मामलों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस सिफारिशों को सफलतापूर्वक लागू करने से भ्रष्टाचार के कारण संभावित खतरों को कम करने में मदद मिलेगी, हालांकि इसके लिए हमें सतर्क रहने और सहिष्णुता न बरते जाने वाला रवैया अपनाना होगा।"
ऐजेंसी