ICC Test Rankings: 7 दिन में ही रविंद्र जडेजा से छिना नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर का ताज, जेसन होल्डर फिर पहुंचे टॉप पर
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC Test Rnkings) द्वारा बुधवार (16 मार्च) को जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग में नुकसान हुआ है, उनसे नंबर 1 ऑलराउंडर का ताज छिन गया है। बता दें कि मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद 9 मार्च को जारी कई गई रैंकिंग में नंबर 1 ऑलराउंडर बने थे।
एक हफ्ते नंबर 1 की कुर्सी पर रहने के बाद अब जडेजा एक पायदान के नुकसान के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर (Jason Holder) एक स्थान के फायदे के साथ दोबारा पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
इससे पहले अगस्त 2017 में भी जडेजा सिर्फ एक हफ्ते के लिए आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 ऑलराउंडर बने थे।
जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में नाबाद 175 रनों की पारी खेलने का साथ-साथ 9 विकेट भी हासिल किए थे। बेंगलुरु में खेले गए दूसरे टेस्ट में जडेजा के खाते में सिर्फ एक विकेट आया, वहीं बल्लेबाजी में पहली पारी में 4 रन और दूसरी पारी में 22 रन बनाए थे।
रविचंद्रन अश्विन ऑलराउंडर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर बने हुए हैं।
वहीं बेंगलुरु में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले जसप्रीत बुमराह को छह पायदान का फायदा हुआ है और वह चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। रविंचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।
भारत के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में शतक जड़ने वाले श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को तीन पायदान के फायदे के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा छठे नंबर पर बने हुए हैं। विराट कोहली को बड़ा नुकसान हुआ है और वह चार पायदान गिरकर नौंवे नंबर पर आ गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज रहे ऋषभ पंत नंबर 10 पर बने हुए हैं।