ICC का बांग्लादेश को अल्टीमेटम,भारत में T20 वर्ल्ड कप खेलें या पॉइंट्स गंवा दो- रिपोर्ट

Updated: Wed, Jan 07 2026 10:18 IST
Image Source: Google

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के बीच मंगलवार को हुई बातचीत के बाद बांग्लादेश के T20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेने के लिए भारत जाने को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।

ईएसपीएनक्रिकइनफो की खबर के अनुसार मंगलवार को हुई वर्चुअल कॉल के बाद आईसीसी ने बांग्लादेश को बताया कि सुरक्षा कारणों से वह बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर खेलने के उसके अनुरोध को अस्वीकार कर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि आईसीसी ने BCB से कहा है कि बांग्लादेश को टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत जाना होगा, नहीं तो उसे पॉइंट्स गंवाने पड़ सकते हैं।

हालांकि बीसीबी ने दावा किया है कि गवर्निंग बॉडी ने उन्हें ऐसा कोई अल्टीमेटम नहीं दिया है। मंगलवार को हुई इस बातचीत को लेकर ना बीसीसीआई या बीसीबी द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। आईसीसी ने यह वर्चुअल कॉल तब अरेंज की थी, जब बीसीबी ने रविवार को लिखकर बांग्लादेश के मैचों को भारत से बाहर शिफ्ट करने पर "विचार" करने के लिए कहा था।

बता दें कि 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप सी में मौजूद बांग्लादेश अपने पहले तीन मैच कोलकाता में खेलने हैं, 7 फरवरी (वेस्टइंडीज के खिलाफ), 9 फरवरी (इटली के खिलाफ) और 14 फरवरी (इंग्लैंड के खिलाफ)। उनका आखिरी ग्रुप मैच नेपाल के खिलाफ 17 फरवरी को मुंबई आयोजित होना है।

बीसीबी ने आईसीसी को अपने मैच बार शिफ्ट करने का अनुरोध तब किया जब बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर करने का निर्देश दिया। फ्रेचाइजी ने दिसंबर में हुए आईपीएल ऑक्शन में उन्हें 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि बोर्ड सचिव देवजीत सैकिया उन्हें हटाने की पीछे की वजह को लेकर कोई जानकारी नहीं दी थी।

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें