चयनकर्ता होता तो कुलदीप को सीधा भारतीय टेस्ट टीम में शामिल कर लेता- गावस्कर
नई दिल्ली, 30 सितम्बर (हि.स.) । महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर चैंपियन लीग में कोलकाता नाईट राइडर की तरफ से अपनी लेफ्ट आर्म स्पिन चाइन मेन गेंदबाजी से तहलका मचा रहे कानपुर के कुलदीप यादव के प्रदर्शन की जमकर सराहना की है। गावस्कर ने अपने कालम में लिखा है कि अगर मैं चयनकर्ता होता तो उसे बिना एक भी प्रथम श्रेणी खेले भारतीय टीम में में चुन लेता।
अखबारों में लिखे अपने कालम में गावस्कर ने कहा है कि ‘‘इस साल चैंपियन लीग में जिस गेंदबाज ने प्रभावित किया है वो कुलदीप यादव है, जो बेहद मुश्किल गेंदबाजी चाइनामैन का प्रदर्शन करते है। उनकी सबसे अच्छी बात यह है कि वह रन बचाने के बजाये विकेट लेने पर ज्यादा जोर देते है। उन्होंने अभी एक भी प्रथम श्रेणी मैच नही खेला लेकिन अगर मैं चयनकर्ता होता तो उन्हें सीधा भारतीय टेस्ट टीम में शामिल कर लेता।’’
गावस्कर के इस आकलन के बाद कुलदीप के कोच और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का मानना है कि अगर उसने अपनी चाइनामैन गेंदबाजी का प्रदर्शन इसी तरह से जारी रखा तो वह दिन दूर नही जब उत्तर प्रदेश का यह 19 साल का नौजवान सुरेश रैना, भुवनेश्वर कुमार, प्रवीण कुमार, पीयूष चावला, आरपी सिंह और मोहम्मद कैफ के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के लिये खेले और प्रदेश का नाम रोशन करें।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द