'IPL नहीं होता तो ये मैच जरूर होता', बार्मी आर्मी MD ने टीम इंडिया पर लगाए गंभीर आरोप
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच के रद्द होने को सभी प्रशंसकों के लिए निराशाजनक करार दिया है। भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रेफोर्ड में पांचवां टेस्ट मैच खेला जाना था लेकिन भारतीय कैंप में कोरोना के मामले सामने आने के बाद इसे रद्द कर दिया गया। इस टेस्ट के रद्द होने के बाद बार्मी आर्मी ने टीम इंडिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
बार्मी आर्मी के प्रबंध निदेशक क्रिस मल्लार्ड ने कहा, "आपको ईमानदारी से कहूं, तो बिल्कुल गुस्से में हूं। मैं ओल्ड ट्रैफर्ड पहुंच ही रहा था कि सुबह 8 बजे के बाद यह खबर आई, और जिस तरह से ये सब हुआ है, उस पर मैं गुस्से से कांपने लगा हूं। न केवल उन प्रशंसकों के लिए जो यहां होने वाले थे, लेकिन ऐसे बहुत से छोटे व्यवसाय हैं जो इस से प्रभावित होते हैं।"
आगे बोलते हुए मल्लार्ड ने कहा, “आईपीएल के साथ, इसमें कोई शक नहीं है कि अगर ये आईपीएल नहीं होता तो यह मैच खेला जाता। भारतीय खिलाड़ी अपने आईपीएल अनुबंधों और वाणिज्यिक अनुबंधों की रक्षा के लिए आईपीएल में खेलना पसंद करते हैं। हां, वो बहुत बड़े हैं, हमें उनका सम्मान करना होगा, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो उन्हें इस मैच को पूरा करना था। यह चौंकाने वाला है कि उन्हें प्लग खींचने की अनुमति दी गई।”
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
हालांकि, बार्मी-आर्मी के इस बयान के बाद भारतीय फैंस ने भी अपना गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया है और दोनों ग्रुप्स के बीच सोशल मीडिया पर जमकर बहस देखने को मिल रही है। वहीं, अब इस दौरे के समाप्त होने के बाद सभी फैंस को आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का भी बेसब्री से इंतज़ार है।