'अगर बुमराह नहीं खेलेगा, तो हम हार जाएंगे', वर्ल्ड कप से पहले मोहम्मद कैफ का बड़ा बयान

Updated: Thu, Aug 03 2023 11:30 IST
Image Source: Google

भारत के स्टार तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आयरलैंड दौरे से टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं। बुमराह की वापसी और फिटनेस पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की निगाहें टिकी हुई हैं क्योंकि इस साल के अंत में भारतीय सरज़मीं पर वर्ल्ड कप खेला जाना है ऐसे में बुमराह का पूरी फिटनेस और फॉर्म हासिल करना भारत के लिए बेहद जरूरी होगा। 

बुमराह के पिछले काफी समय से बाहर रहने का खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना भी पड़ा है ऐसे में हर क्रिकेट फैन इस समय यही दुआ कर रहा है कि बुमराह पूरी तरह से फिट रहें और आयरलैंड दौरे पर अपनी फॉर्म भी हासिल कर लें। हालांकि, इसी बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने भी बुमराह को लेकर एक बयान दिया है। कैफ का मानना है कि अगर जसप्रीत बुमराह फिट नहीं होंगे तो मेन इन ब्लू घरेलू मैदान पर 2023 वर्ल्ड कप हार जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत के पास गेंदबाजी विभाग में विकल्पों की कमी है।

मोहम्मद कैफ ने अमृत माथुर की किताब 'पिचसाइड' के लॉन्च के दौरान कहा, "जो खिलाड़ी चोटिल हैं, वर्ल्ड कप में भारत की संभावना काफी हद तक उस पर निर्भर करेगी। लंबी चोट के बाद अब बुमराह आ रहे हैं और हमें अंदाजा हो जाएगा कि वो कितने फिट हैं। अगर भारत को वर्ल्ड कप में अच्छा करना है तो उन्हें पूरी तरह से फिट वाले बुमराह की जरूरत है।'' 

आगे बोलते हुए उन्होंंने कहा, "गेंदबाजी विभाग में, आपके पास दो टीमें नहीं हो सकती हैं। अगर बुमराह नहीं खेलते हैं, तो हम हार जाएंगे, जैसा कि हमने एशिया कप टी-20 और 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में देखा है। हमारे पास उनका बैकअप नहीं है। फिलहाल टीम कागज पर सबसे मजबूत नहीं दिख रही है क्योंकि इसमें केएल राहुल, पंत, अय्यर सहित प्रमुख खिलाड़ी नहीं हैं और सबसे बड़ा कारक बुमराह हैं।"

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

आपको बता दें कि बुमराह ने सितंबर 2022 के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। इस साल की शुरुआत में उनकी पीठ की सर्जरी हुई थी और वो पिछले कुछ महीनों से रिकवरी कर रहे हैं। भारत के लिए आशा की एक किरण इसलिए दिख रही है क्योंकि बुमराह को आयरलैंड में आगामी टी-20 सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है ऐसे में वो उस पूरी सीरीज में लाइमलाइट में रहने वाले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें