भारत में नहीं तो इंग्लैंड सही! माइकल वॉन का BCCI को खास आइडिया- IPL के बचे मैच यूके में..
भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के चलते IPL 2025 को फिलहाल एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। BCCI ने कहा है कि आगे की स्थिति को देखकर फैसला लिया जाएगा, लेकिन टूर्नामेंट का भविष्य अधर में लटक गया है। इसी बीच पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन(Michael Vaughan) ने IPL को इंग्लैंड में कराने की सलाह देकर नई चर्चा छेड़ दी है।
IPL 2025 को लेकर शुक्रवार, 9 मई को बड़ा फैसला लिया गया। भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते हालात के कारण BCCI ने टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए रोक दिया है। हालांकि, स्थिति न सुधरी तो यह ब्रेक लंबा भी हो सकता है।
फिलहाल IPL में सिर्फ 16 लीग मैच और 4 प्लेऑफ मैच बचे हैं। 6 टीमें प्लेऑफ की रेस में हैं, ऐसे में यह ब्रेक कई टीमों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है। टूर्नामेंट का दोबारा शेड्यूल सितंबर में किया जा सकता है, जब एशिया कप 2025 होना था।
इस बीच, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने IPL को यूके में खत्म कराने का सुझाव दिया है। उन्होंने एक्स (Twitter) पर लिखा – “क्या IPL को यूके में खत्म करना मुमकिन है? हमारे पास सारी सुविधाएं हैं, और भारतीय खिलाड़ी सीधे टेस्ट सीरीज के लिए रुक सकते हैं।”
वॉन का प्लान इसलिए भी प्रैक्टिकल लग रहा है क्योंकि भारत की टीम 20 जून से इंग्लैंड में 5 टेस्ट खेलने वाली है। ऐसे में IPL वहीं कराने से खिलाड़ी एक ही जगह पर बने रहेंगे।
वैसे भी IPL पहले भी विदेशों में हो चुका है – 2009 में साउथ अफ्रीका, 2014 में UAE, और 2020-21 में कोविड के दौरान फिर UAE में। अब इंग्लैंड में कराने की बात इसलिए भी मजबूत है क्योंकि वहां 20 इंटरनेशनल स्टेडियम हैं और T20 ब्लास्ट जैसे बड़े टूर्नामेंट पहले से होते आ रहे हैं।