चेन्नई और लखनऊ कर रहे हैं दुआ, SRH की टीम किसी तरह RCB को हरा दे
आईपीएल 2023 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के साथ होने वाला है। बीती रात (17 मई) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा जिससे उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी झटका लगा है और अब फैंस की निगाहें सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी के मुकाबले पर आकर टिक गई हैं क्योंकि इस मुकाबले में अगर आरसीबी जीता तो ये टूर्नामेंट काफी दिलचस्प हो जाएगा लेकिन अगर आरसीबी हारा तो उनके लिए भी टूर्नामेंट लगभग-लगभग खत्म हो जाएगा।
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो गए हैं ऐसे में अब ये दोनों टीमें दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ने का काम कर सकती हैं। हैदराबाद की आरसीबी के खिलाफ जीत का सीधा फायदा लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स को होगा और ये दोनों टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएंगी। इसके बाद सिर्फ चौथे स्पॉट के लिए टीमें लड़ती हुई दिखेंगी।
यही कारण है कि सीएसके और लखनऊ के फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि किसी तरह एडेन मारक्रम की टीम फाफ डु प्लेसिस की टीम को हरा दे। इस समय आरसीबी का भाग्य उनके खुद के हाथ में है और आरसीबी के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि उनका नेट रनरेट भी पॉजीटिव है ऐसे में अगर वो अपने बाकी बचे दोनों मैच जीत जाते हैं तो वो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकते हैं लेकिन अगर वो एक भी मैच यहां से हारे तो उनके लिए भी राह मुश्किल होने वाली है।
Also Read: IPL T20 Points Table
अभी तक गुजरात टाइटंस की टीम ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर पाई है जबकि बाकी तीन स्पॉट वाइड ओपन हैं। ऐसे में सनराइजर्स और आरसीबी के बीच होने वाला मैच काफी अहम होने वाला है। इस मैच पर बाकी टीमों की भी निगाहें होने वाली हैं ऐसे में फाफ एंड कंपनी इस मुकाबले को जीतकर अपना भाग्य अपने हाथों में रखना चाहेगी।