मैंने तो कहा था... शतकवीर गिल ने बचपन के दोस्त का तोड़ा दिल; अपनी जुबानी सुनाई कहानी

Updated: Tue, May 16 2023 17:27 IST
Shubman Gill

IPL 2023 का 62वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सोमवार (15 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने 58 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली। गिल ने अपनी इनिंग में 13 चौके और एक छक्का लगाया जिसे देखकर मैदान पर मौजूद सभी क्रिकेट फैंस खुशी से झूम उठे, लेकिन इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब गिल के करीबी दोस्त का दिल टूट गया होगा।

जी हां, हम बात कर रहे हैं अभिषेक शर्मा की। दरअसल, GT vs SRH मैच में गिल के बैट से सिर्फ एक ही छक्का निकला और यह छक्का आया अभिषेक शर्मा की गेंद पर। यहां शुभमन गिल ने वो कर दिया था जो उन्होंने मैच के शुरू होने से पहले अपने दोस्त को चुनौती देते हुए कहा था। आप बिल्कुल सही समझे गिल ने अभिषेक शर्मा को यह कहा था कि अगर वह बॉलिंग करने आते हैं और वह स्ट्राइक पर रहेंगे तो पक्का छक्का मारेंगे ही मारेंगे।

मैदान में भी ऐसा ही हुआ। गिल ने अभिषेक को छक्का लगाया जिसके बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेते समय गिल ने खुलासा किया कि इस मुकाबले के दौरान उन्हें सबसे ज्यादा मज़ा तब आया जब उन्होंने अपने बचपन के दोस्त यानी अभिषेक शर्मा को छक्का मारा। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अभिषेक को पहले ही यह कह दिया था।

यहां क्लिक करके देखें VIDEO: मैंने अपने दोस्त अभिषेक को कहकर मारा छक्का, वो सबसे सुखद था

गौरतलब है कि शुभमन गिल ने 7 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नाबाद 51 गेंदों पर 94 रन की पारी खेली थी। इस दौरान वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके थे। लेकिन मैच के बाद उन्होंने यह कह दिया था कि अभी कुछ और मैच बचे हैं और मुझे उम्मीद है कि मैं शतक बनाऊंगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही। 15 मई यानी बीती शाम एक बार फिर गिल का बल्ला गरजा और उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक ठोक दिया। ऐसे में यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि 'जो शुभमन गिल बोलता है, वो शुभमन गिल जरूर करता है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें