बड़ा कारनामा: इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने रचा टी- 20 का बड़ा रिकॉर्ड, पहले गेंदबाज बने
24 सितंबर, दुबई (CRICKETNMORE)। दुबई में खेले जा रहे वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच पहले टी- 20 में पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज इमाद वासिम ने पाकिस्तान के लिए एक शानदार रिकॉर्ड बना दिया है।
IN PICS: कैसे अकेले में मस्ती करती हैं क्रिकेटर्स की वाइफ, देखकर भौच्चका रह जाएगें
इमाद वासिम ने वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा ऐसा करते ही इमाद वासिम पाकिस्तान के तऱफ से पहले स्पिनर बने जिन्होंने टी- 20 में विरोधी बल्लेबाजों के 5 शिकार किए हैं।
इससे पहले सिर्फ पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने ही टी- 20 में 5 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल ने टी- 20 में इससे पहले 5 विकेट चटकाने का कारनामा किया था। वैसे टी- 20 क्रिकेट में इमाद पाकिस्तान के तरफ से ऐसे दूसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने टी- 20 में 5 विकेट लेना का रिकॉर्ड बनाया।
IN PICS: देखें फोटो रॉबिन उथप्पा की बेहद ही खूबसूरत wife शीतल गौतम को, खूबसूरत बला की है
वेस्टइंडीज के खिलाफ आज खेले गए मैच में इमाद वासिम ने केवल 14 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
वैसे पाकिस्तान ने पहले टी- 20 में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। वेस्टइंडीज की पारी केवल 115 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज के तरफ से केवल द्वेन ब्रावो ने 55 रन बनाए। अंतिम समय में जेरोम टेलर के 21 रन की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम 100 रनों के आंकड़े को पार कर सकी।
वनडे से सचिन ने इसलिए लिया था संन्यास, हुआ यह सनसनीखेज खुलासा
गेंदबाजी में पाकिस्तान के तरफ से इमाद वासिम के अलावा सोहेल तनवीर को 2 विकेट और साथ ही मोहम्मद नवाज़ 1 और हसन अली को 1 विकेट मिला।
ये खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया है और साथ ही सीरीज में 1- 0 की बढ़त बना ली है।