VIDEO: 'मैंने श्रीसंत की बहुत धुलाई की है, मुरलीधरन को भी आसानी से मारा है'

Updated: Sat, Mar 25 2023 13:08 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स अक्सर लाइमलाइट में आने के लिए भारत या भारतीय खिलाड़ियों को लेकर उल्टे-सीधे बयान देते रहते हैं। अब इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व ओपनर इमरान नजीर ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने कई सनसनीखेज खुलासे करने के साथ-साथ सुर्खियां लूटने वाले बयान भी दिए हैं।

नादिर अली पॉडकास्ट पर बोलते हुए नज़ीर ने कहा कि उनके लिए शांताकुमारन श्रीसंत को खेलना बहुत आसान था और 2007 वर्ल्ड कप में उन्होंने श्रीसंत की बहुत धुलाई की थी। इसके साथ-साथ नजीर ने ये भी कहा कि महान स्पिनर मुथैय्या मुरलीधरन को खेलना भी बहुत आसान था।

जब नादिर अली ने नजीर से पूछा कि सबसे आसानी से किस बॉलर को मारा है? तो इस सवाल के जवाब में नजीर ने कहा, 'श्रीसंत की, 2007 वर्ल्ड कप में। जितना पेस के साथ बॉलर आएगा, वो मुझे आसान लगता था और जो स्लो बॉलर थे, जिन्हें टुच्चे बॉलर कहते हैं उनका बॉल तो आता ही नहीं था, इसलिए मैं दुआ करता था ये बॉलर आएं ही ना। लेकिन जब फास्ट बॉलर आता था ना तो जितना तेज़ बॉल आता था तो मैं उतना ही अच्छा मैनेज करता था लेकिन जब धीमा बॉल आता था ना तो वो मेरे लिए मुसीबत सी बन जाती थी।'

इसके बाद जब नादिर अली ने नजीर से पूछा कि ये मुरली (मुथैय्या मुरलीधरन) भी पिटा है, तो नजीर ने कहा, हां, हां क्यों नहीं। सबको आसानी से फेस किया है, कोई मुश्किल नहीं हुई।' इस इंटरव्यू के दौरान नजीर ने इन सवालों के जवाब देने के अलावा कई हैरान करने वाले खुलासे भी किए जिनमें उन्होंने बताया कि उन्हें जहर दे दिया गया था और उनके मुश्किल समय में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने उनकी मदद की थी। इतना ही नहीं नजीर ने भारत के एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा ना करने पर भी विवादित बयान दे दिया।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

नजीर ने कहा, "कोई सुरक्षा कारण नहीं है। जरा देखिए कितनी टीमें पाकिस्तान गई हैं। ए टीमों को भूल जाइए, यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया ने भी पाकिस्तान का दौरा किया। ये सब सिर्फ कवर-अप है। सच्चाई ये है कि भारत पाकिस्तान नहीं आएगा क्योंकि वो हारने से डरते हैं। सुरक्षा तो एक बहाना है। आओ और क्रिकेट खेलो। जब आप राजनीति करना शुरू करते हैं, तो कोई रास्ता नहीं है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें