युजवेंद्र चहल क्यों हुए इंडियन टीम से ड्रॉप? सुनिए इमरान ताहिर ने क्या कहा

Updated: Wed, Jan 10 2024 17:03 IST
युजवेंद्र चहल क्यों हुए इंडियन टीम से ड्रॉप? सुनिए इमरान ताहिर ने क्या कहा (Yuzvendra Chahal)

भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का मौका नहीं मिला है। हाल ही में बीसीसीआई ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया जिसमें एक बार फिर चहल शामिल नहीं रहे। ऐसे में अब इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने एक बड़ा बयान देकर युजवेंद्र चहल, टीम से क्यों ड्रॉप हो रहे हैं इसका कारण दुनिया को बताया है।

दरअसल, इमरान ताहिर का मानना है कि कुलदीप यादव की वजह से अब चहल को इंडियन टीम में जगह नहीं मिल रही है। ताहिर का कहना है कि बीते समय में कुलदीप यादव ने इंडियन टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की जिस वजह से वो रविंद्र जडेजा के साथ एक स्पिन जोड़ी के तौर पर पहली पसंद बन चुके हैं। यही वजह है अब चहल को अपनी वापसी के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। 

 

वो बोले, 'मुझे नहीं लगता है कि युजवेंद्र चहल खराब गेंदबाजी कर रहे हैं। मेरा मानना है कि वो अच्छा कर रहे हैं, लेकिन उन्हें इसलिए ड्रॉप किया गया है क्योंकि कुलदीप यादव उनसे एक कदम आगे हैं। कुलदीप ने जडेजा के साथ मिलकर अच्छी गेंदबाजी की और भारत को एक अच्छा स्पिन कॉम्बिनेशन मिल गया। यही वजह है चहल को नए सिरे से शुरुआत करने की जरूरत है।'

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि इमरान ताहिर की बात में दम नजर आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीते समय में इंडियन टीम ने अपने मुख्य स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को ही पसंद किया है। दूसरी तरफ चहल टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं। चहल ने इंडिया के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2023 में अगस्त के महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। हाल में वो साउथ अफ्रीका दौरे पर चुने गए थे, लेकिन वहां भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें