VIDEO: पॉवेल को बोल्ड करने के बाद बाउंड्री पर पहुंच गए इमरान ताहिर, देखने लायक था जश्न
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के 27वें मुकाबले में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में बारबाडोस रॉयल्स को 47 रन से हरा दिया। इस मैच में वॉरियर्स की जीत में इमरान ताहिर ने भी अहम भूमिका निभाई और अपनी टीम के लिए 2 विकेट भी चटकाए। इन दो विकेटों में एक विकेट विपक्षी टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल का भी था।
पॉवेल को बोल्ड करने के बाद ताहिर का सेलिब्रेशन देखने लायक था। वो विकेट का जश्न मनाते-मनाते बाउंड्री लाइन तक पहुंच गए। उनका ये सेलिब्रेशन रॉयल्स की पारी के 11वें ओवर में देखने को मिला जब ओवर की पहली गेंद पर बारबाडोस रॉयल्स के कप्तान रोवमैन पॉवेल क्लीन बोल्ड हो गए। पॉवेल को क्लीन बोल्ड करने के बाद ताहिर अपने शानदार रनिंग सेलिब्रेशन के लिए दौड़ पड़े और पूरे जोश के साथ बाउंड्री लाइन पर पहुंचकर जश्न मनाया। उनके इस जश्न का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुयाना ने 8 विकेट के नुकसान पर 219 रन का विशाल स्कोर बनाया। प्लेयर ऑफ द मैच रहे शाई होप ने 37 गेंदों में पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से 71 रन की पारी खेली। जबकि हेटमायर ने 34 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें चार चौके औऱ तीन छक्के जड़े। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी हुई। बारबाडोस के लिए महीश तीक्षणा ने 3 विकेट, जेसन होल्डर, केशव महाराज और ओबेड मैककॉय ने 1-1 विकेट लिया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 172 रन ही बना सकी। रॉयल्स के लिए डेविड मिलर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में आठ चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 71 रन की पारी खेली। हालांकि, मिलर की ये पारी भी बेकार चली गई। इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 23 गेंदों में 35 रन बनाए। जबकि गुयाना के लिए गुडाकेश मोती ने 3 विकेट, मोइन अली और कप्तान इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट, ड्वेन प्रीटोरियस और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट लिया।