'एक दिन होगा जब कोहली के कप्तानी से हटने के बाद सब उनके गुण गाएंगे'

Updated: Mon, Oct 11 2021 14:44 IST
In a few years time we will miss Kohli the captain, Aakash Chopra on Virat Kohli (Image Source: Google)

जब से भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ये बयान दिया है कि वो अगले साल से आरसीबी के लिए कप्तानी नहीं कराएंगे तब से कई क्रिकेट दिग्गज इस मुद्दे पर अलग-अलग बयान दे रहे हैं।

इसी बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज और मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि भले ही क्रिकेट फैंस अभी कोहली की कप्तानी को लेकर आलोचना करते हैं लेकिन एक बार उनके पद से हट जाने के बाद सभी उनकी कप्तानी के गुण गाएंगे।

जब से भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद कोहली ने टीम की कमान संभाली है तब से वो दिग्गजों से लेकर फैंस की नजर में हैं।

कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि उनके आलोचक उन्हें बाद में Tactical Genius के बोलेंगे।

आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बात करते हुए कहा,"मुझे भरोसा है कि कुछ समय के बाद हम सब कोहली को बतौर कप्तान मिस करेंगे। जो लोग उनकी कप्तानी पर सवाल उठा रहे थे वो अब बाद में उनकी तकनीक को लेकर सराहना करेंगे।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कोहली भारतीय टीम की भी टी-20 कप्तानी छोड़ देंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें