28 अगस्त से शुरू होने वाली लंका प्रीमियर लीग हुई स्थगित, श्रीलंका क्रिकेट ने बताई वजह
11 अगस्त,नई दिल्ली। 28 अगस्त से 20 सितंबर के बीच खेले जाने वाले लंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन को मध्य नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है। श्रीलंका क्रिकेट ने मंगलवार को एक प्रैस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी। कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते मामलों के कारण यह फैसला लिया गया है।
श्रीलंका क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा "स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।"
पहले बार होने वाले इस टूर्नामेंट मे 5 टीमें कोलंबो, कैंडी, गैल, दांबुला और जाफना हिस्सा लेने वाली थी। जिसके बीच प्लेऑफ को मिलाकर कुल 23 मैच होने थे। सभी मुकाबले प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रंगीरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और सुरियावा महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले थे।
बता दें कि 19 सितंबर से 10 नवंबर तक दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल का आयोजन यूएई में होगा। भारत में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के कारण इसे यूएई में कराने का फैसला लिया गया है।