VIDEO कोहली- रोहित के सामने एयरपोर्ट पर संजू सैमसन का किया गया जोरदार स्वागत, लगे नारे !
8 दिसंबर। भारत और विंडीज के बीच दूसरा टी-20 मैच यहां के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मैच से पहले सभी की जुबान पर एक ही सवाल है कि क्या स्थानीय खिलाड़ी संजू सैमसन को टीम में जगह मिलेगी?
सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ भी टी-20 में चुना गया था लेकिन वह अंतिम-11 में जगह नहीं बना पाए थे। विंडीज सीरीज के लिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था लेकिन शिखर धवन के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में वापस बुलाया गया।
आपको बता दें कि जब भारतीय टीम तिरुवनंतपुरम पर पहुंची तो फैन्स ने गर्मजोशी के साथ भारतीय टीम का स्वागत किया। फैन्स खासकर संजू सैमसन को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।
इतना ही नहीं कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा एयरपोर्ट से बाहर जाने के लिए आए तो क्रिकेट फैन्स संजू सैमसन के नारे जोर - जोर से लगाने लगे।
गौरतलब है कि तिरुवनंतपुरम संजू सैमसन का होम ग्राउंड है और यहां के दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि दूसरे टी-20 में भारतीय प्लेइंग XI में संजू सैमसन को मौका मिले।
इसलिए क्रिकेट फैन्स ने रोहित शर्मा और कोहली के सामने संजू सैमसन के नारे लगाकर अपना प्यार प्रकट किया है। देखिए वीडियो-