IND vs AUS 5th T20: बेंगलुरु में होगा आखिरी मैच, क्या आज भी नहीं मिलेगी इन 2 खिलाड़ियों को इंडियन टीम में जगह?

Updated: Sun, Dec 03 2023 13:53 IST
IND vs AUS 5th T20: बेंगलुरु में होगा आखिरी मैच, क्या आज भी नहीं मिलेगी इन 2 खिलाड़ियों को इंडियन टी (Washington Sundar and Shivam Dube)

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS T20) के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला आज यानी रविवार, 3 दिसंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। इंडियन टीम ये सीरीज 3-1 से अपने नाम कर चुकी है, ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल है कि सीरीज के आखिरी मैच में क्या इंडियन स्क्वाड में बदलाव होंगे या नहीं? आपको बता दें कि इस सीरीज में उपलब्ध सभी खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला है, लेकिन दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो अब तक सिर्फ बेंच पर बैठकर अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं। ये खिलाड़ी हैं, शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर।

आपको बता दें कि सीरीज के चार मैच खेले जा चुके हैं जिसके दौरान अब तक शिवम दुबे और सुंदर को खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में अब बेंगलुरु मुकाबले में इंडियन मैनेजमेंट उन्हें भी मौका देना चाहेगा। अगर ऐसा होता है तो अक्षर पटेल की जगह वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है, वहीं किसी गेंदबाज़ या बल्लेबाज़ की जगह शिवम दुबे को टीम में चुना जा सकता है।

 

ऐसा इसलिए क्योंकि शिवम दुबे एक ऑलराउंडर हैं और टीम के लिए बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही करके योगदान कर सकते हैं। ये भी जान लीजिए कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु में होने वाला टी20 मैच भारतीय टीम के लिए इस साल का आखिरी घरेलू मैच होगा इसके बाद दिसंबर के महीने में ही इंडियन टीम साउथ अफ्रीका का दौरा करने वाली है जहां उन्हें टी20, टेस्ट और वनडे सीरीज खेलनी है।

IND vs AUS 5th T20I, Dream11 Prediction: ऋतुराज गायकवाड़ या ट्रेविस हेड? किसे बनाएं कप्तान; यहां देखें Fantasy Team

इंडियन स्क्वाड - सूर्यकुमार यादव (कप्तान) रिंकू सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, दीपक चाहर, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड - बेन मैकडेर्मोट, टिम डेविड, ट्रेविस हेड, आरोन हार्डी, मैट शॉर्ट, जोश फिलिप, बेन डाउरिश, मैथ्यू वेड (कप्तान), क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, केन रिचर्डसन, नेथन एलिस, तनवीर सांघा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें