IND vs AUS: ये 2 खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए लंबी रेस के घोड़े है, वनडे सीरीज के बाद सौरव गांगुली का बड़ा बयान
बीसीसीआई अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ऐसे दो खिलाडियों का नाम बताया है जो लंबे समय तक भारत के लिए अपने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन कर सकते है।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में बीते तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 2-1 से हार मिली है। हालांकि तीसरे मैच में भारत ने जबरदस्त खेल दिखाया और कैनबेरा में हुए मैच में मेजबान टीम को धूल चटाई। इस दौरान एक समय भारतीय पारी बिल्कुल लड़खड़ा गई थी और टीम 5 विकेट पर 152 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। लेकिन तब क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रविन्द जडेजा। इन दोनों ने मैदान की हर दिशा में शॉट खेलते हुए 108 गेंदों में 150 रनों की साझेदारी की और भारत को एक मजबूत स्तिथि में खड़ा कर दिया।
जडेजा और पांड्या की पारी को देखकर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी खुद को नहीं रोक पाए और कहा कि आने वाले समय में दोनों की खेल को फिनिश करने की क्षमता भारत के लिए उपयोगी साबित हो सकती है और दोनों टीम के मुख्य अंग है।
ऑस्ट्रेलिया से मैच जीतने के बाद गांगुली ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा,"सीरीज हारने के बावजूद भारत के लिए यह एक अच्छी जीत रही। आशा है कि इससे भारत को थोड़ी मदद मिलेगी क्योंकि यह दौरा काफी लंबा है। पांड्या और जडेजा इस टीम के लिए लंबे समय तक एक बेहतरीन पूंजी साबित हो सकते है। वो दोनों मुश्किल हालात में खेलने उतरते है।"
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में पांड्या ने 76 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली जिसमें 7 चौके और एक छक्के शामिल थे। दूसरी तरफ जडेजा ने 50 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्कों की मदद से कुल 66 रन बनाए।