IND vs AUS: मोहम्मद सिराज ने खास रणनीति के तहत किए थे डॉट बॉल, फील्डिंग कोच श्रीधर से बातचीत के दौरान बताया सीक्रेट

Updated: Sat, Dec 26 2020 20:06 IST
Mohammed Siraj


ऑस्ट्रेलिया के साथ यहां शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के साथ अपना करियर शुरू करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा है कि उनका प्लान प्रेशर बनाने के लिए डॉट बॉल करना था। सिराज ने मैच के पहले दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट हासिल किए, जिसमें कि मार्नस लाबुशैन का भी विकेट शामिल है।

बीसीसीआई वेबसाइट पर अपलोडेड एक वीडियो में सिराज ने कहा, "लंच के बाद जब मुझे गेंदबाजी के लिए लगाया गया तब तक विकेट बल्लेबाजों को मदद करने लगी थी। ऐसे में मेरा प्लान अधिक से अधिक डॉट बॉल करना था, जिससे कि मैं बल्लेबाजों पर प्रेशर बना सकूं।"

सिराज की यह बातचीत हैदराबाद के आर श्रीधर से हुई है, जो भारतीय टीम के फील्डिंग कोच हैं।

सिराज ने कहा, "वहां बॉलिंग करने के लिए मेरे हाथो में खुजली हो रही थी। लंच के बाद जब मेरे कप्तान ने बॉलिंग करने के लिए कहा तो मैंने वार्मअप शुरू किया। उस समय जडेजा को लगातार गेंदबाजी कराई जा रही थी क्योंकि विकेट पर काफी नमी थी।"

सिराज के मुताबिक उन्होंने जिस तरह से दूसरा विकेट लिया, उसका उन्हें गर्व है। सिराज ने पहली पारी में 15 ओवर बॉलिंग करते हुए दो विकेट विकेट हासिल किए। सिराज और शुभमन गिल ने इस मैच के साथ डेब्यू किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें