सिराज और उमरान मलिक को ट्रोल करने से पहले देख लें ये खूबसूरत तस्वीर

Updated: Sat, Feb 04 2023 12:10 IST
Umran Malik (Image Source: Twitter)

umran malik and mohammad siraj: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर के जामठा क्रिकेट स्टेडियम में 9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले मैच की शुरुआत हो रही है। एक तरफ जहां टीम इंडिया के खिलाड़ी इस सीरीज को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने पर फोकस किए हुए हैं वहीं कुछ लोगों ने सीरीज की शुरुआत से पहले ही विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल, होटल में एंट्री कर रहे टीम इंडिया के खिलाड़ियों से जुड़े एक वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया है।

होटल में एंट्री के दौरान होटल स्टाफ खिलाड़ियों का परंपरागत अंदाज में स्वागत करता हुआ नजर आता है। वहीं इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ स्वागत तिलक लगवाने से बचते हैं। इस वीडियो को शेयर कर लोग मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को निशाना बना रहे हैं।

बैटिंग कोच विक्रम राठौर सपोर्ट स्टाफ हरि प्रसाद मोहन के अलावा मोहम्मद सिराज किसी कारणवश तिलक लगवाने से मना कर देते हैं। लेकिन, इस वीडियो के सामने आते ही लोग सिराज और उमरान को ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि, इस बीच उमरान मलिक से जुड़ी एक खूबसूरत तस्वीर भी फैन ने शेयर की है जिसमें वो चेहरे पर मुस्कान लिए तिलक लगाते हुए दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: आखिर क्यों सारा तेंदुलकर के नाम से शुभमन गिल को चिढ़ा रहे हैं फैंस? जानें रिश्ते का सच

ऐसे में आज के टाइम पर संत कबीरदार का एक दोहा याद आता है। संत कबीर ने कहा था-'बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलया कोय जो मन खोजा आपना, तो मुझसे बुरा न कोय।' बहरहाल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की बात करें तो अब तक दोनों देशों के बीच 15 बार ये सीरीज खेली जा चुकी है जिसमें 9 बार भारत ने जीत दर्ज की वहीं 5 बार ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर कब्ज़ा किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें