दूसरे टी-20 से पहले फैन्स के लिए खुशखबरी, बारिश की संभावना कम, मैच तय समय पर होने की उम्मीद !

Updated: Thu, Nov 07 2019 16:43 IST

7 नवंबर। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज यहां सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जाएगा। बीते रविवार पहले टी-20 मैच में भारत को मात दे बांग्लादेश ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत के पास इस सीरीज में वापसी करने का यह आखिरी मौका है।

वहीं आपको बता दें कि इस मैच में हर किसी की नजर मौसम पर होगी। 

चक्रवात तूफान की स्थिती
आपको बता दें कि अरब सागर में उठा 'महा' चक्रवात गुजरात की तरफ मुड़ गया है। इस तूफान के बारे में अपडेट ये है कि अब कमजोर पड़ता दिख रहा है। ऐसे में बारिश होने की संभावना कम नजर आ रही है। वैसे आपको बता दें कि राजकोट में इस समय धुप खिली हुई है और बारिश की संभावना नजर नहीं आ रही है।

मैच का टेलीकास्ट और समय
मैच का लाइव टेलीकास्ट शाम 7 बजे से होगा। टॉस 6: 30 बजे होगा तो वहीं दूसरी ओर मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स और हॉट स्टार पर होगा। 

भारत (संभावित XI)

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर

बांग्लादेश

लिटन दास, सौम्या सरकार, मोहम्मद नईम, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह (कप्तान), आफिफ हुसैन, मोसद्देक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, शहाबुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान, अल-अमीन हुसैन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें