VIDEO: खत्म हुआ 12 साल, 6 दिन 179 गेंद लंबा वनवास, विकेट लेते ही जयदेव उनादकट ने कोहली को छपटाया

Updated: Thu, Dec 22 2022 11:36 IST
Cricket Image for Ind Vs Ban Jaydev Unadkat Test Wicket Dismissed Zakir Hasan (IND vs BAN Jaydev Unadkat)

India vs Bangladesh 2nd Test: भारत-बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को 12 साल बाद प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। पहले घंटे में बांग्लादेश टीम का एक भी विकेट नहीं गिरा इसके बाद जयदेव उनादकट ही वो गेंदबाज बने जिन्होंने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलवाई।

उलझन में फंस गया बल्लेबाज: जयदेव उनादकट ने जाकिर हसन को केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाया। जयदेव उनादकट द्वारा फेंकी गई अतिरिक्त उछाल भरी गेंद को बैटर समझ नहीं सका था। ये जयदेव उनादकट का मेडन टेस्ट विकेट था। जयदेव उनादकट के हाथ से निकली 128 किलोमीटर प्रति घंटा की शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल अतिरिक्त उछाल के साथ सीम करी जिसने जाकिर हसन को उलझन में डाल दिया।

12 साल तक किया गया दरकिनार: गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और चौथी स्लिप में खड़े टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने कैच लपक लिया। बता दें कि साल 2010 में टेस्ट डेब्यू करने वाले जयदेव उनादकट का ये दूसरा ही टेस्ट मैच है 12 साल, छह दिन और 179 गेंदों के उन्होंने अपना पहला टेस्ट विकेट हासिल किया और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को गले लगा लिया।  12 साल के अंतराल में इस क्रिकेटर को लगातार दरकिनार किया गया। बावजूद इसके जयदेव उनादकट ने हार नहीं मानी और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते रहे।

यह भी पढ़ें: VIDEO: मिचेल स्टार्क से ज्यादा घातक बने अर्जुन तेंदुलकर, शेर की तरह दहाड़ा सचिन का पूत

टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला: इसका फल इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी वापसी से उन्हें मिला। वहीं अगर भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। पहले दिन का पहला सत्र खत्म होने पर बांग्लादेश की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए हैं। जयदेव उनादकट के अलावा अश्विन ने 1 विकटे झटका है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें