VIDEO: केएल राहुल Bazzball क्रिकेट खेलने को तैयार, राहुल द्रविड़ ने दी ट्रेनिंग

Updated: Tue, Dec 20 2022 16:02 IST
KL Rahul and Rahul Dravid

बांग्लादेश के खिलाफ चल रही सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के हेडकोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को एक्शन मोड में देखा गया। राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के साथ लंबी बातचीत की और उन्हें बल्लेबाजी के कुछ जरूरी पाठ पढ़ाते हुए दिखे। केएल राहुल पहले टेस्ट में अपनी शुरुआत को लंबी पारी में बदलने में नाकामयाब रहे थे। वीडियो में राहुल द्रविड केएल राहुल के साथ एंगल्ड बैटिंग ग्रिप को हाईलाइट करते दिखे।

केएल राहुल हेडकोच राहुल द्रविड़ के सामने बैटिंग शॉट्स की प्रैक्टिस करते हुए नजर आते हैं। केएल राहुल को द्रविड़ बड़े गौर से देख रहे होते हैं और उन्हें जरूरी गुर देते हुए दिखते हैं। केएल राहुल बी बड़े गौर से हेडकोच राहुल द्रविड़ के पाठ को समझते हुए दिखते हैं। मालूम हो कि केएल राहुल को आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले केएल राहुल ने काफी बड़ी-बड़ी बाते की थीं। केएल राहुल ने कहा था कि टीम इंडिया इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ही तरह एग्रेसिव क्रिकेट खेलते हुए नजर आएगी। हालांकि, मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी खासतौर से केएल राहुल दूर-दूर तक एग्रेसिव क्रिकेट नहीं खेल रहे थे। बहरहाल, फैंस को उम्मीद होगी की दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल अपनी अप्रोच बदलें।

यह भी पढ़ें: आइसलैंड क्रिकेट ने चुनी ऑलटाइम XI, 4 भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल

इससे पहले टी20 क्रिकेट में भी केएल राहुल पावरप्ले के दौरान काफी सुस्त बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे। पावरप्ले में उनके द्वारा की गई धीमी बल्लेबाजी का खामियाजा टीम इंडिया को वर्ल्ड कप हारकर उठाना पड़ा था। फैंस का मानना है कि केएल राहुल केवल कमोजर टीमों के खिलाफ रन बनाते हैं बड़े मैचों में और बड़ी टीमों के खिलाफ केएल राहुल का बल्ला हमेशा ही खामोश रहता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें