IND vs ENG 2025: संजय बांगड़ ने नंबर 3 के लिए गिल और नायर को नहीं, इन दो बल्लेबाजों को बताया पहली पसंद
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले नंबर 3 के बल्लेबाज़ को लेकर चौंकाने वाली राय रखी है। बांगड़ के मुताबिक इस अहम पोजिशन के लिए शुभमन गिल या करुण नायर नहीं, बल्कि दो दूसरे युवा बल्लेबाज़ टक्कर में हैं। प्रैक्टिस मैचों में मिले संकेतों को लेकर भी उन्होंने अहम बात कही है।
इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से टेस्ट सीरीज़ शुरू होने से पहले टीम इंडिया ने 8 और 9 जून को नेट्स में जमकर पसीना बहाया। बल्लेबाज़ी क्रम को लेकर कई तरह के संकेत भी दिखे, लेकिन इस बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ का बयान चर्चा में है। बांगड़ के मुताबिक नंबर 3 के लिए न शुभमन गिल और न ही करुण नायर, बल्कि साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन के बीच मुकाबला हो सकता है।
नेट्स में देखा गया कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पहले बल्लेबाज़ी करने उतरे, इसके बाद शुभमन गिल और करुण नायर आए। तीसरे नेट पर ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल मौजूद थे। इस प्रैक्टिस से संकेत मिला कि टीम इंडिया का टॉप-6 कुछ इस तरह हो सकता है।
लेकिन बांगड़ की राय कुछ और ही है। उन्होंने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, "अगर करुण खेलते हैं, तो वे नीचे बल्लेबाज़ी करेंगे। शुभमन गिल नंबर 4 पर बैटिंग कर सकते हैं और नंबर 3 के लिए साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन में से कोई एक मौका पा सकता है।" बांगड़ ने आगे कहा, "नंबर 5 पर ऋषभ पंत और नंबर 6 पर करुण नायर उतर सकते हैं। ये मेरी समझ है इस वक्त की स्थिति के लिए।"
बता दें कि अभिमन्यु ईश्वरन ने हाल ही में इंग्लैंड- ए खिलाफ प्रैक्टिस मैच में अच्छा स्कोर किया था, वहीं साई सुदर्शन को नेट्स में टीम मैनेजमेंट ने काफी अहमियत दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि 20 जून को हेडिंग्ले में जब पहला टेस्ट शुरू होगा, तो असली नंबर 3 कौन होता है साई, ईश्वरन या कोई और।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।