IND vs ENG: एमएस धोनी से मिलती है इस खिलाड़ी की आदतें, ग्रीम स्वान ने किया बड़ा खुलासा

Updated: Thu, Mar 11 2021 13:43 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने कहा भारते के पूर्व कप्तान और वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक महेंद्र सिंह धोनी की तुलना इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर के कप्तान इयोन मोर्गन से की है।
स्वान ने कहा कि मोर्गन काभी प्रेरणादायक कप्तान है और उनका तरीका भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से काफी हद तक मिलता है।

गौरतलब है कि मोर्गन ने इंग्लैंड की टीम को एक नए आयाम पर पहुंचाया है और उनके कप्तानी में चार चांद तब लगे जब साल 2019 में इंग्लैंड की टीम ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने का कारनामा किया।

टी-20 कप्तान के तौर पर भी उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार है और 54 में से 31 मुकाबलें जीते। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज से पहले एक खास बातचीत में उन्होंने कहा,"मोर्गन के लिए यह सीरीज बेहद शानदार होने वाली है। वो एक अच्छे कप्तान है और वो मिडील ऑर्डर में टीम के लिए बेहतरीन कप्तान रहे हैं। उनकी टीम के खिलाड़ी अपने कप्तान के हिसाब से खेलते हैं। मुझे लगता है कि इंग्लैंड के लिए यह टी-20 सीरीज कैसी जाएगी यह पूरी तरह मोर्गन पर निर्भर करता है। अगर वो बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शऩ करते है तो टीम के लिए यह सीरीज अच्छी होगी।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें