IND vs ENG: शुभमन गिल को आउट कर जेम्स एंडरसन ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच मोटेरा में जारी चौथे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शुभमन गिल को पहले ओवर की तीसरी गेंद पर पागबाधा आउट किया।
इसी के साथ एंडरसन ने एक अनोखो वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन ने 104 बार किसी बल्लेबाज को उसके खाता खोलने से पहले ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। एंडरसन के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ ने भी यह कारनामा 104 बार किया है।
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वार्न और श्रीलंका के धाकड़ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन मौजूद है। दोनों ने टेस्ट क्रिकेट में इस कारनामा को 102 बार किया है।
तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन मौजूद है और उन्होंने इस कारनामे को 83 बार किया है।
वेस्टइंडीज के कॉर्टनी वाल्श और पाकिस्तान के वसीम अकरम ने टेस्ट क्रिकेट में 79 बार बल्लेबाजों के शून्य पर पवेलियन भेजा है।
इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने 78 बार टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा किया है।
इस मैच इंग्लैंड की पहली पारी 205 रनों पर सिमटी। इंग्लैंड के लिए ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली।