VIDEO: रोहित शर्मा का पैर छूने LIVE मैच में घुसा फैन, 'हिटमैन' ने दिया आशीर्वाद

Updated: Fri, Nov 19 2021 22:20 IST
Fan tries to touch Rohit Sharma feet

IND vs NZ: रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर टॉस जीता और एक बार फिर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच के दौरान एक मजेदार वाक्या घटा। डाई हार्ड रोहित शर्मा के फैन ने मैदान में घुसकर उनका पैर छूने की कोशिश की।

फैन मैदान में घुसा और रोहित शर्मा से थोड़ी सी दूर आकर उनके पैरों के सामने नतमस्तक हो गया। फैन को ऐसा करता देखकर एक पल के लिए रोहित थोड़ा सा हैरान हुए वहीं बाद में हाथ उठाकर उन्होंने अपने इस डाई हार्ड फैन का आशीर्वाद दिया। रोहित शर्मा से प्यारा सा आशीर्वाद पाकर फैन झूम उठा।

वहीं फैन कुछ और करता कि इससे पहले सिक्योरिटी मैदान में एंटर कर गई और उसे ले जाने की कोशिश करने लगी। हालांकि, वह बंदा सिक्योरिटी के हाथ नहीं आया और खुद खुशी से झूमता हुआ मैदान के बाहर चला गया। वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड टीम को छह विकेट पर 153 रनों पर रोक दिया।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

भारत की तरफ से अपने पहले इंटरनेशनल मैच में हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को भी एक-एक विकेट मिला। टीम इंडिया मैच में मजबूत स्थिति में है खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 92 रन बना लिए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें