VIDEO: गेंदबाज पर टूट पड़े साहा, जकड़ी गर्दन लेकर जड़ा छक्का

Updated: Sun, Nov 28 2021 14:43 IST
Cricket Image for Ind Vs Nz Wriddhiman Saha Smashing A Brilliant Six Off William Somerville Over Wat (Wriddhiman Saha smashing a brilliant six)

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने उम्मीद से कम प्रदर्शन किया। श्रेयस अय्यर को छोड़कर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया के लगभग सभी बल्लेबाजों ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए और एक के बाद एक पवेलियन जाते रहे। 

लगातार गिरते विकेटों के बीच विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को गर्दन में चोट के बावजूद नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ा। साहा ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया और पहले श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की उसके बाद अपने करारे प्रहार से न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की कमर तोड़कर रख दी।

बल्लेबाजी के वक्त भी रिद्धिमान साहा गर्दन में थोड़ी जकड़न महसूस कर रहे थे। लेकिन पारी के 49वें ओवर में समरविल की गेंद पर साहा घुटनों पर बैठे और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंच दिया। इस गेंद से ठीक पहले साहा ने एक चौका भी लगाया था वहीं इस छक्के के बाद साहा का रिएक्शन देखने लायक था।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि टीम इंडिया ने आज के दिन 14 रन पर एक विकेट से आगे शुरू किया था। टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही और पहले सत्र में 51 रनों पर भारत ने 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर ने कुछ हद तक भारतीय पारी संभालने का काम किया है। खबर लिखे जाने तक भारत की लीड 200 रनों के पार पहुंच गई है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें