संडे के बारे में क्या विचार है? इरफान पठान ने 'मारो मुझे मारो' पाकिस्तानी फैन को दिया जवाब

Updated: Sun, Sep 04 2022 13:58 IST
irfan Pathan shuts Maaro Mujhe Maaro Momin Saqib

Ind vs Pak Asia Cup: एशिया कप 2022 में हांगकांग के खिलाफ पाकिस्तान की 155 रनों की जीत ने उन्हें टूर्नामेंट के सुपर 4 में जगह दिलाई। पाकिस्तान और भारत के बीच एक और ब्लॉकबस्टर मैच के लिए माहौल तैयार हो गया है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में इस मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट के फेमस फैन जो 'मारो मुझे मारो' बयान के बाद काफी वायरल हो गए थे उन्होंने इरफान पठान से मुलाकात की है। 

पाकिस्तानी फैन मोमिन साकिब ने इंस्टाग्राम पर इरफान पठान के साथ अपनी मुलाकात का एक वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाज इरफान पठान से मिलकर खुशी हुई। लेकिन इरफ़ान भाई आप माने या ना माने एशिया कप हमारा है।'

मोमिन साकिब को इरफान पठान से कहते हुए सुना जाता है, 'कैसे हैं आप 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक की थी आपने। आपके भाई कैसे हैं। संडे के बारे में आपको क्या लग रहा है जो भारत पाकिस्तान का मैच होना है?' जिसपर इरफान पठान कहते हैं, 'रिपीट होगा जो पहले हुआ था।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Momin Saqib (@mominsaqib)

यह भी पढ़ें: 'दिमाग में है लेकिन बोल नहीं सकता', राहुल द्रविड़ चाहकर भी नहीं बोल पाए SEXY

जिसपर मोमिन ने दुबई में 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान से हार का जिक्र करते हुए मजाक में पूछा, 'पिछले साल वाला रिपीट होग?' इरफान के जवाब देने से पहले दोनों हंस पड़े। फिर इरफान पठान कहते हैं, 'वो एक बार होगा यार, बार बार नहीं होगा। अभी लड़को का भी फॉर्म आ गया है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें