T20 WC: भारत बनाम पाकिस्तान, Fantasy 11 टिप्स और प्रीव्यू

Updated: Sun, Oct 23 2022 09:47 IST
India vs Pakistan

भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 23 अक्टूबर(रविवार) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

IND vs PAK: Match Preview

भारतीय टीम ने वॉर्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। इस मुकाबले में केएल राहुल ने 33 गेंदों पर आक्रमक अंदाज में 57 रन जड़े थे। इस साल इंडियन टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव हैं। उनका बैट भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों के खिलाफ खूब बोला था। सूर्या ने मैच में 33 बॉल पर 6 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए थे। रोहित और विराट ज्यादा रन नहीं बना सके थे, लेकिन वह भी अच्छी फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। टीम के पास हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक के रूप में तगड़े फिनिशर भी मौजूद हैं। 

इंडियन टीम की गेंदबाज़ी की बात करें तो टीम के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चोट के कारण वर्ल्ड कप में भाग नहीं ले सके है, लेकिन इसके बावजूद प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम ने डिफेंडिग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मैच में हराया था। भुवनेश्वर कुमार ने मैच में 2 विकेट चटकाए थे, वहीं अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया था। अनुभवी गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने पूरे मैच में सिर्फ एक ही ओवर फेंका था जिसमें टीम को 4 विकेट मिले थे। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ शमी कहर बरपा सकते हैं।

पाकिस्तान की बात करें तो पहले वॉर्मअप मैच में बाबर आजम और मोहम्मद रिज़वान को आराम दिया था। इस मैच में पूरी टीम ने महज़ 160 रन बनाए थे। पाकिस्तान के बल्लेबाज़ बड़े रन बनाने में नाकाम रहे थे। पाकिस्तान का दूसरा वॉर्मअप मैच अफगानिस्तान के खिलाफ था, यह मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था। 

गेंदबाज़ी टीम की ताकत है। शाहीन अफरीदी चोट से उभरकर वापसी कर चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्मअप मैच में उन्होंने 2 ओवर में महज़ 7 रन खर्चे थे। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने दोनों ही अफगानी सलामी बल्लेबाज़ों को आउट किया था। शाहीन के अलावा नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद वसीम के साथ टीम की बॉलिंग मजबूत नज़र आ रही है। शादाब खान और मोहम्मद नवाज टीम के लिए बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही टीम के लिए जलवे बिखरेंगे।

IND vs PAK: Match Details

दिन – रविवार, अक्टूबर 23, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार दोपहर 01:30 बजे
वेन्यू - मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न

IND vs PAK: Match Prediction

भारत और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने की पूरी संभावना है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नज़र नहीं आता। भारतीय टीम मैच में फेवरेट रहेगी।

IND vs PAK Head-to-Head

कुल – 11
भारत – 08
पाकिस्तान – 03

IND vs PAK: Where to Watch?

यह मुकाबला सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस मैच को हॉटस्टार पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

IND vs PAK Team News

दोनों ही टीमों के सभी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

IND vs PAK Probable Playing XI

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रवि अश्विन/युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार

पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी

IND vs PAK Fantasy XI

Also Read: Live Cricket Scorecard

विकेटकीपर- मोहम्मद रिजवान
बल्लेबाज- सूर्यकुमार यादव, बाबर आजम, केएल राहुल, विराट कोहली
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, मोहम्मद नवाज, शादाब खान
गेंदबाजी- शाहीन शाह अफरीदी, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें