IND vs SA 2nd ODI: शार्दुल ठाकुर को बनाएं कप्तान, 3 विकेटकीपर बैटर को करें टीम में शामिल; देखें Fantasy XI

Updated: Sat, Oct 08 2022 12:56 IST
IND vs SA 2nd T20I

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को रांची में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय टीम के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला होगा।

IND vs SA 2nd ODI: Match Preview

सीरीज के पहले मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों ने निराश किया। शिखर धवन(04) और शुभमन गिल(03) इंडियन टीम को अच्छा स्टार्ट नहीं दे सके। ऋतुराज गायकवाड़ ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 45.24 की स्ट्राइक रेट से महज़ 19 रन बनाए, वहीं ईशान किशन भी 20 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। खराब शुरुआत के बाद श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला और 37 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। संजू सैमसन ने 63 गेंदों पर 86 रन बनाए, लेकिन वह टीम को मैच नहीं जीता सके। सीरीज के दूसरे मैच में टीम के टॉप ऑर्डर को रन बनाने की जिम्मेदारी उठानी होगी।

भारतीय गेंदबाज़ी की बात करें तो इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज़ भी असरदार नज़र नहीं आए। साउथ अफ्रीका 110 रनों तक अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन इसके बाद हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर के सामने भारतीय बॉलर्स की एक ना चली। इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट चटकाए। वहीं रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला। मोहम्मद सिराज और आवेश खान को एक भी सफलता हासिल नहीं हुई।

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हेनरिक क्लासेन(74) और डेविड मिलर(75) ने विस्फोटक अंदाज में अर्धशतकीय पारी खेली। क्विंटन डी कॉक ने भी टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद वनडे सीरीज के पहले मैच में 48 रन ठोके। लेकिन कप्तान टेम्बा बावुमा एक बार फिर रन नहीं बना सके। एडेन मार्करम भी शून्य के स्कोर पर आउट हुए।

मेहमानों की गेंदबाज़ी की बात करें तो साउथ अफ्रीका की गेंदबाज़ी ने भारतीय टीम को लगातार ही झटके दिए। लुंगी एनगिडी ने मैच में 3 विकेट चटकाए, वहीं कगिसो रबाडा ने 2 विकेट हासिल किए। वेन पार्नेल, केशव महाराज, और तबरेज शम्सी ने एक-एक विकेट हासिल किया।

IND vs SA 2nd ODI: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन – रविवार, अक्टूबर 09, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार दोपहर 01: 30 बजे
वेन्यू - जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स

IND vs SA 2nd ODI: Where to watch

यह मुकाबला सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। फैंस हॉटस्टार(ओटीटी) पर भी गेम का इन्जॉय कर सकते हैं।

IND vs SA Head-to-Head

कुल – 88
भारत – 35
साउथ अफ्रीका – 50
बेनतीजा - 03

IND vs SA 2nd ODI Team News

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ दीपक चाहर चोटिल हैं।

IND vs SA 2nd ODI : Match Prediction

वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम भारतीय टीम से बेहतर नज़र आ रही है। सीरीज के दूसरे मैच में भी मेहमान ही फेवरेट रहेंगे।

IND vs SA 2nd ODI Probable Playing XI

भारत- शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, आवेश खान

साउथ अफ्रीका - जानेमन मलान, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी

IND vs SA 2nd ODI Fantasy XI

Also Read: Live Cricket Scorecard

विकेटकीपर- क्विंटन डी कॉक, संजू सैमसन, हेनरिक क्लासेन
बल्लेबाज - शुभमन गिल, डेविड मिलर, श्रेयस अय्यर
ऑलराउंडर - शार्दुल ठाकुर, वेन पार्नेल
गेंदबाज़- कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, कुलदीप यादव

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें