VIDEO: हार के बाद उतरा गौतम गंभीर का चेहरा, इंडियन प्लेयर्स से हाथ मिलाते वक्त भी दिखाया गुस्सा

Updated: Fri, Dec 12 2025 10:28 IST
Image Source: Google

मुल्लांपुर में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारत की हार के बाद, सबकी नज़रें सिर्फ़ भारत के हेड कोच गौतम गंभीर पर थीं। गंभीर इस हार के बाद काफी निराश और गुस्से में दिखे और उनका ये व्यवहार मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों के साथ हैंडशेक करते हुए भी नजर आया। सोशल मीडिया पर गंभीर का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

दूसरे टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग की और क्विंटन डी कॉक के ज़बरदस्त 90 रन की मदद से 213/4 का एक बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में, भारत बल्ले और गेंद दोनों से जूझता रहा और आखिर में 19.1 ओवर में 162 रन पर ढेर हो गया, जिससे साउथ अफ्रीका को 51 रन से जीत मिली और टी-20 सीरीज़ 1-1 से बराबर हो गई। भारत के लिए तिलक वर्मा ने तेज़ 62 रन बनाकर कुछ बचाव किया, जबकि जितेश शर्मा ने 27 रन बनाए, लेकिन ये हार टालने के लिए काफी नहीं था।

इस पूरे मैच के दौरान और खासकर एक ज़रूरी ओवर के दौरान, गौतम गंभीर साफ़ तौर पर परेशान और गुस्से में दिखे, खासकर अर्शदीप सिंह के परफॉर्मेंस से, जिन्होंने एक बहुत ही खऱाब ओवर फेंका जिसमें सात वाइड थीं। इस पल के दौरान जैसे ही कैमरा डगआउट पर गया तो गंभीर की निराशा साफ देखी गई। इसके बाद जब मैच खत्म हुआ और भारतीय टीम ने मैच के बाद हाथ मिलाना शुरू किया, तो कैमरामैन ने गंभीर को गुस्से वाले एक्सप्रेशन में कैद कर लिया, इस दौरान वो जितेश शर्मा और अर्शदीप सिंह सहित कई भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे थे।

Also Read: LIVE Cricket Score

उनकी बॉडी लैंग्वेज से न सिर्फ़ निराशा दिख रही थी, बल्कि हाई-प्रेशर सिचुएशन में टीम के प्रदर्शन पर साफ़ नाराज़गी भी दिख रही थी। जहां कोच से सपोर्ट और मोटिवेट करने की उम्मीद की जाती है, वहीं गंभीर की साफ़ निराशा ने फैंस और पंडितों के बीच इस बात पर बहस छेड़ दी है कि मुश्किल पलों में उनकी तेज़ी टीम के कॉन्फिडेंस में मदद करती है या रुकावट डालती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें