IND vs SA: ऋषभ पंत ने जीता दिल, फैंस के साथ खिंचवाई फोटो, बच्चों को दिया ऑटोग्राफ

Updated: Sat, Oct 01 2022 18:00 IST
Rishabh Pant clicks selfie with fans

IND vs SA: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। विकेटकीपिंग करते हुए मजेदार कमेंट्री हो या मैदान के बाहर खिलाड़ियों के साथ मस्ती ऋषभ पंत हर जगह एक्टिव मोड में ही नजर आते हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि ऋषभ पंत मौजूदा समय में बड़ी भीड़ को आकर्षक करने वाले सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी-20 मैच से पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया गुवाहाटी पहुंच चुकी है। गुवाहाटी के मैदान पर फैंस का अभिवादन करते हुए ऋषभ पंत को मैच स्थल के बाहर ऑटोग्राफ देते और सेल्फी देते हुए देखा गया। ऋषभ पंत के दिल छू लेने वाले गेस्चर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ऋषभ पंत बड़े ही सौम्यता से फैंस का फोन लेकर सेल्फी खिंचवाते हैं। वहीं कुछ फैंस को फोटो देने के साथ ही ऋषभ पंत ऑटोग्राफ देते हुए भी देखे जाते हैं। छोटे बच्चों के चेहरे पर स्टार क्रिकेटर से ऑटोग्राफ और तस्वीर लेने की खुशी देखते बनती थी।

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह कब ठीक होंगे, स्ट्रेस फ्रैक्चर क्या है और कैसे होता है

बता दें कि ऋषभ पंत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में दिनेश कार्तिक के साथ भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पिछले घरेलू असाइनमेंट में केवल एक मैच खेला था। विकेटकीपर पंत और कार्तिक को इससे पहले आईसीसी विश्व टी20 वर्ल्ड कप में चुना गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें